रेलवे ग्रुप D परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 2

रेलवे ग्रुप D परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 2

दोस्तों रेलवे ने तीन साल बाद इस साल रेलवे ने बहुत सारे पदों पर बंपर भर्तियाँ निकली है और बहुत से स्टूडेंट इन प्रतियोगिता परीक्षा की की तैयारी के लिए रात दिन मेहनत कर रहे है। यह ही कारण है कि हम आपके लिए हर रोज़ कुछ बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न लाते रहते है। ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सके तो हमसे अभी जुड़ जाईये ऊपर पीले बटन को दबा कर हमें फॉलो ज़रूर कर ले
सवाल- विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की थी )?
जवाब- 1336 में हरिहर और बुक्का ने
सवाल- घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है ?
जवाब- भरतपुर
सवाल- भारत में जंगली गधे कहाँ पाए जाते हैं ?
जवाब- कच्छ के रण (गुजरात) में
सवाल- मीन कैम्फ (मेरा संघर्ष) किसकी जीवनी है ?
जवाब- अडोल्फ़ हिटलर
सवाल- ओलंपिक खेलों में हॉकी कब शामिल किया गया ?
जवाब- 928 के एम्सटर्डम ओलंपिक में
सवाल- शेरशाह सूरी को कहाँ दफनाया गया ?
जवाब- सासाराम (बिहार)
सवाल- न्यूट्रान की खोज किसने की ?
जवाब- जेम्स चेडविक ने
सवाल- परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?
जवाब- भारी पानी और ग्रेफाइट का
सवाल- विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है ?
जवाब- ऑस्ट्रेलिया
सवाल- N.C.C. की स्थापना किस वर्ष हुई?
जवाब- 1948 में

Leave a Reply